बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा : लॉकडाउन में दुकान का ताला तोड़कर 8.50 लाख रुपये के कपड़े की चोरी - छपरा में कपड़ा दुकान से लाखों की चोरी

लॉकडाउन के बावजूद जिले में चोरों ने एक दुकान से करीब आठ लाख से ज्यादा के ब्रांडेड कपड़े उड़ा लिये. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छपरा में चोरी
छपरा में चोरी

By

Published : Jun 2, 2021, 8:41 AM IST

छपरा: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के सितलपुर बाजार स्थित कपड़ा दुकान से चोरों द्वारा बीती रात दुकान का ताला तोड़कर करीब साढ़े आठ लाख रुपये के कपड़ों की चोरी कर ली. इस सम्बंध में दुकान के मालिक सितलपुर नीवासी मनीष कुमार ने दिघवारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकीदर्ज कराने का आवेदन दिया है.

इसे भी पढ़ें : छपरा: छेड़खानी के विवाद में चली गोली, दो घायल

शटर का ताला तोड़कर की चोरी
घटना के सम्बंध में दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से दुकान बंद था, लेकिन वो रोज दुकान पर आता था और बाहर से दुकान को देखकर घर चला जाता था. हर दिन की भांति मंगलवार की सुबह भी वो दुकान देखने आये तो शटर का ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें :सारण डीआईजी मनु महाराज के नाम पर बनाया था फेसबुक आईडी, करता था लड़कियों से अश्लील चैटिंग, हुआ गिरफ्तार

चोरों ने उड़ाये ब्रांडेड कपड़े
जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान में रखे ब्रांडेड कम्पनियों के जीन्स व टीशर्ट गायब थे. दुकानदार ने बताया कि लगभग एक हजार पीस विभिन्न तरह के जींस व 300 पीस शर्ट की चोरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रुपये है. वहीं इस घटना के कारण आसपास के इलाकों में भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details