सारण:बिहार के सारण जिले में सीएसपी संचालक (CSP operator) से लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से सीएसपी संचालक को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के गरखा खुदाई बाग रोड स्थित सोहसराय गांव (Sohsarai Village) के पास की है. यहां दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट कर 1.55 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें -बांका में हथियार के बल पर CSP संचालक से 2.46 लाख की लूट
पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के कदना गांव के निवासी आशुतोष कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वह गरखा के इंडियन बैंक से 1.55 लाख रुपये लेकर बाइक से अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था. इसी बीच सोहसराय गांव के लक्ष्य अकादमी के पास दो मोटर साइकिल पर सवार छह अपराधियों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे. जिसका विरोध किया तो अपराधी पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
बात दें कि बिहार पुलिस लगातार इस बारे में सीएसपी संचालक सहित अन्य मोटी रकम लेकर जाने वालों को हिदायत देकर सावधान कर रही है. इसके बावजूद इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है. फिलहाल, पीड़ित सीएसपी संचालक आशुतोष कुमार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. सीएसपी संचालक ने थाने में लिखित आवेदन भी दी है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -सिवान में CSP संचालक को गोली मारकर 30 हजार की लूट