सारणः जिले के छपरा शहर में स्थित एक स्कूल सरकारी कुव्यवस्था की पोल खोल रहा है. यहां गंदगी और सुअरों के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. इसके साथ ही एक स्कूल की बिल्डिंग में तीन स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. लेकिन यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां बच्चों के पढ़ने के लिए पर्याप्त क्लास रूम तक की व्यवस्था भी नहीं है.
बदहाली पर बहा रहा आंसू
बदहाली का आलम यह है कि स्कूल तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से कीचड़ से भरी रहती है. इसके साथ ही स्कूल में लगा गंदगी का अंबार कई बिमारियों को दावत दे रहा है. फिर भी प्रशासन या शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के कई वरीय अधिकारी इस स्कूल का निरीक्षण कर चुके हैं और लोक सभा और विधानसभा चुनावों में यहां बूथ भी बनाया जाता है. फिर भी यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.