बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा में क्रेन हादसा, छपरा के मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम - ईटीवी बिहार

बिहार के एक मजदूर की हरियाणा क्रेन हादसे में मौत हो (Saran Labour Died in Haryana) गई. मृतक के परिजन शव लाने हरियाणा रवाना हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

By

Published : Aug 3, 2022, 4:08 PM IST

छपरा (सारण): हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार के सारण जिले के 24 वर्षीय मजदूर की क्रेन हादसे में मौत (Haryana Crane Accident) हो गई. बताया जा रहा है कि 17 वीं मंजिल से क्रेन टूटकर जमीन पर गिर गया, जिस कारण मजदूर की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मजदूर के पैत्रिक गांव छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में कोहराम (Sonauli Village of Mashrak Police Station) मच गया.

पढ़ें-क्रेन हादसे में बिहार के मजदूर की दिल्ली में मौत, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

17वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौतः मृत युवक की पहचान सोनौली गांव निवासी विनय तिवारी के 24 वर्षीय पुत्र नवीन तिवारी के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरूग्राम में सेक्टर 77 मे अपार्टमेंट निर्माण कार्य के लिए 17वीं मंजिल पर क्रेन बांधी गई थी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्रेन को वह मजदूरों के साथ खोल रहा था. एक एंगल को खोल चुके थे, इस दौरान जिस एंगल पर वह खड़ा था, अचानक वो एंगल टूट गया जिससे वह नीचे गिर गए और उसकी मौत हो गई.

परिजन गुरुग्राम के लिए रवानाःशव को गांव लाने के लिए परिजन गुरूग्राम चले गए हैं. वह चार महीने पहले ही बहन की शादी कर रोजगार के लिए हरियाणा के गुरूग्राम गया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह वहां वेल्डर का काम कर रहा था. मृतक दो भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और अविवाहित ही था. वहीं उसकी ही कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता था.

पढ़ें-खगड़िया में काम के दौरान ड्रिल मशीन गिरने से मजदूर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details