सारण: शटरिंग का काम करने के दौरान निर्माणाधीण मकान के छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला की है. जहां मृतक उपेंद्र राय नेवाजी टोला के छठी लाल के घर शेटरिंग का काम कर रहा था. काम करने के दौरान छत पर संतुलन खो बैठने के कारण वह गिर पड़ा.
निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत - labour died after falling from roof in Chapra
जिले में शेटरिंग का काम करने के दौरान छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सारण
यह भी पढ़ें: छपरा रेल गोलीकांडः ईटीवी भारत से बोले पीड़ित लूट का किया विरोध तो मार दी गोली
इस हादसे में उपेंद्र राय बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.