छपरा (सारण):बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को करंट की चपेट (current in jhula in Mashrak) में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मजदूर परिसर में लगे मेले में बच्चों के झूलने वाले झूला खोल रहा था. तभी बिजली का करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के सिसई शाहपुर गांव निवासी निजामुद्दीन अली20 वर्षीय नसीर अली के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ेंः Loot In Chhapra: बैंककर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 30 हजार रुपये
हाई टेंशन तार की चपेट में आया: मामले के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि निजामुद्दीन झूला लगाने का काम करता था. शुक्रवार को झूला खोल रहा था. इसी दौरान लोहे का रड बगल से गुजर रहे हाई टेंशन तार में सट गया. जिस वजह से वह करंट की चपेट में आ गया. आस पास के लोगों ने उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद पहले ही मौत हो जाने की बात बताई. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.