सारण:छपरा में 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' मुहिम के तहत कुमारी अनिशा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही हैं. वे बच्चों को अपनी सहपाठी ममता के साथ पिछले तीन वर्षों से लगातार निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. बता दें कि अनिशा जिले के जगदम महाविद्यालय की छात्रा हैं. जिन्हें साल 2017-18 में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार मिल चुका है. यह पुरस्कार उन्हें इसी साल सितंबर के महीने में मिला है.
कई कार्यक्रमों में रह चुकीं हैं सक्रिय
छपरा के मौना पकड़ी निवासी उमेश चंद्र मिश्रा एवं सुनीता मिश्रा की द्वितीय पुत्री अनिशा शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा और अपनी संस्कृति के प्रति निष्ठावान रही हैं. स्कूली शिक्षा के दौरान वे भारत स्काउट्स एण्ड गाइड से जुड़ी. साथ ही वे जगदम कॉलेज में एनएसएस कैडेट के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रह चुकी हैं. स्वच्छता अभियान हो या पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर तरह के कार्यक्रमों में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हैं.