बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: पुराने विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी, 2 घायलों में 1 की स्थिति गंभीर - chapra latest news

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छत्रधारी बाजार मोहल्ले में चाकूबाजी की घटना हुई है. इसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनमें से एक को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

dispute in chapra
dispute in chapra

By

Published : Feb 13, 2021, 3:43 PM IST

सारण(छपरा): छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छत्रधारी बाजार मोहल्ले में हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें से एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा: रामबाबू हत्याकांड का मुख्य शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार, 15 लाख दी गई थी सुपारी

चाकूबाजी में दो घायल
गंभीर रूप से जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जनार्दन चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है. वहीं जख्मी दूसरा युवक भी स्थानीय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छतर धारी बाजार मोहल्ला निवासी गुलाब शाह का 40 वर्षीय पुत्र विजय साह बताया गया है.

पुराने विवाद में घटना
चाकूबाजी का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय साह का अपने पड़ोसी अजय साह के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. गुरुवार को विजय बाइक से घर जा रहा था. इसी बीच अजय साह के पुत्र सूरज और राहुल के बाइक से टक्कर हो गई. और इस पर दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया.

पुलिस कर रही जांच
इस सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा एवं विकास कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनके द्वारा जख्मी विजय का बयान दर्ज किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details