बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों की आड़ में विपक्ष कर रहा राजनीति: मंगल पांडेय - सारण में किसान सम्मेलन

कृषि बिल को लेकर चौतरफा घिरी बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार सफाई दे रहे हैं. पीएम समेत बीजेपी के तमाम बड़े और छोटे नेता कृषि बिल के बचाव में उतर आए हैं. इस सिलसिले में छपरा पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष हमारे किसान भाइयों को बरगलाने का काम कर रहा है.

बिहार
मंगल पांडे

By

Published : Dec 19, 2020, 1:35 PM IST

सारण: कृषि बिल को लेकर देश भर में किसानों का विरोध झेल रही बीजेपी ने कांउटर मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के तमाम बड़े और छोटे नेता किसानों को बिल के फायदे गिनाने में जुट गए हैं. छपरा में भारतीय जनता पार्टी का किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें मंत्री मंगल पांडे ने कानून से फायदे के बारे में बताया.

बिहार की सरकार बनने में कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि आज बिहार में जो एनडीए की सरकार बनी है. उसमें कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है. वहीं, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगल पांडेय ने कहा की विपक्षियों के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. अब गंदी राजनीति पर उतर आए हैं.

विपक्ष किसानों को बरगला रहा है
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष देश के भोले-भाले किसानों को भड़काने का काम कर रही है. लेकिन हमारे किसान भाई किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसल के दामों को भी बढ़ाया है. विपक्ष सिर्फ बड़गलाने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details