सारण: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केदारनाथ पांडेय लगातार चौथी बार चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर विधान पार्षद बने. शपथ ग्रहण करने के बाद केदारनाथ पांडेय ने शिक्षकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने एक बार फिर से भरोसा जताया है जिसको लेकर वह काफी खुश हैं.
MLC केदारनाथ की चेतावनी, कमियों को सुधारे सरकार नहीं तो होगा आंदोलन - केदारनाथ पांडेय की हुई जीत
केदारनाथ पांडेय सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर एमएलसी बने हैं. जीत के बाद उन्होंने शिक्षकों को उनके हक में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया.
'सरकार अपनी कमियों पर दे ध्यान'
केदारनाथ पांडेय ने कहा कि हम लगातार सड़क से सदन तक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते आए हैं और आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पहले से कमजोर हो गई है. साथ ही कहा कि अगर सरकार अपनी कमियों पर अगर ध्यान दें और उन्हें दूर करें तो हमें जोरदार आंदोलन करने की कोई जरूरत नहीं है.
शिक्षा व्यवस्था को करें बेहतर
वहीं, उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि सरकार जो कमियां हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करें और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करें. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कहा कि जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आ रही है. उसका फोकस निजीकरण की ओर है इसलिए आने वाले समय में शिक्षा और शिक्षकों के लिए एक जोरदार आंदोलन की जरूरत पड़ेगी. केदारनाथ ने कहा कि राज्य की बेहतर शिक्षा और शिक्षकों के लिए हम हर संभव प्रयास और आंदोलन करते रहेंगे.