बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: कारगिल दिवस पर शहीदों को किया गया याद, शेड का किया गया उद्घाटन - सारण में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

सारण में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही शेड का उद्घाटन कराया गया.

saran
कारगिल दिवस पर माल्यार्पण के साथ शेड का निर्माण

By

Published : Jul 26, 2020, 8:22 PM IST

सारण:जिले के मकेर प्रखंड के बथुई गांव निवासी शहीद विष्णु राय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बता दें कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य लोग वीर जवानों की याद में माल्यार्पण करते हैं. साथ ही कई कार्यक्रम भी किए जाते हैं.

स्कूल कैंपस में प्रतिमा
शहीद विष्णु राय की याद में राजेंद्र विद्या मंदिर राजकीय प्लस टू स्कूल मकेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी स्कूल से शहीद विष्णु राय ने अपनी शिक्षा-दीक्षा की शुरुआत की थी. स्कूल के पूर्व प्राचार्य रही अंबिका प्रसाद ने उनकी याद में प्रतिमा स्कूल कैंपस में लगवाया था.

क्या कहते हैं समाजसेवी
रविवार को माल्यार्पण के उपरांत महर्षि श्रीधर बाबा के करकमलों से शेड का उद्घाटन कराया गया. शेड का निर्माण समाजसेवी बिंदु देवी ने करवाया है. बिंदु देवी ने बताया कि आगे भी शहीद के गांव में जाने वाला रास्ता जर्जर है. उसको भी जल्द पूरा किया जाएगा.

उन्होंने शहादत दिवस के मौके पर कहा कि शहीद विष्णु राय का शव जब गांव आया था, तो सरकार अधिकारी बहुत कुछ बोल कर चले गए. वो पूरा नहीं हुआ है. चौक का नाम विष्णु राय के नाम पर रखना था और गांव का नाम विष्णु ग्राम होना था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से इसे जल्द पूरा करने की मांग की.

देश के लिए दी कुर्बानी
बिंदु देवी ने कहा कि इसकी मांग हम हमेशा उठाते रहे हैं और जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक मांग उठाते रहेंगे. यही मेरे लिए शहीद विष्णु राय के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं राजेन्द विद्या मंदिर के पूर्व प्रचार्य ने भी कहा कि जवानों की शहादत कभी खाली नहीं जाती. देश के जवानों ने हमारे देश के लिए कुर्बानी दी है. लेकिन जो वादा किया गया, वो पूरा हो जाएगा तो सारण जिले के मान सम्मान के साथ शहीद विष्णु राय के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details