छपरा:कारगिल युद्ध (Kargial War) को भले ही 22 साल गुजर चुके हैं लेकिन आज भी उस न भूलने वाले युद्ध में शहीद (Martyr) जवानों को पूरा देश याद करता है. बात करते हैं बिहार के छपरा जिले के बथुई गांव के रहने वाले कारगिल शहीद विष्णु राय की. जिन्होंने अपने परिवार की परवाह न करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. शहीद की पत्नी और परिवार की सरकार से शिकायतें हैं. दरअसल, जो वादे सरकार ने इनसे किए थे वे 22 साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हुए. उनका कहना है कि भारत सरकार कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों के परिवारों को भूल चुकी है.
ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस पर शहीद विष्णु राय को देश कर रहा याद, ETV भारत भी करता है नमन
ईटीवी भारत की टीम से उन पलों को याद करते हुए परिवार वालों ने बताया कि आज कारगिल युद्ध दिवस है. शहीद हुए जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सहित कई लोगों युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों की याद में स्मारकों पर पुष्प अर्पित करेंगे. लेकिन सरकार ने जो हमसे वादे किये थे, आज तक पूरे नहीं हुए.
बता दें कारगिल शहीद विष्णु राय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मकेर प्रखंड मुख्यालय स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर स्थापित राजेंद्र विद्या मंदिर में वर्ष 1975 से लेकर 1981 तक शिक्षा ग्रहण की थी. जहां के शिक्षकों ने जनसहयोग से उनकी प्रतिमा लगा कर अपने पूर्ववर्ती छात्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है. वहीं सरकार ने स्मारक बनाने की घोषणा की थी जो कि फाइलों में दब कर रह गई है.