सारण: जेपीयू में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा लगाने को लेकर काफी विवाद हुआ है. इसको लेकर जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह का बयान आया कि मुख्यमंत्री विकास योजना का पैसा अशुद्ध होता है. इस मामले को विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी उठाया गया था. इस पर काफी हंगामा भी हुआ. वहीं, इस मामले पर जेपीयू के कुलपति ने ईटीवी भरात के सामने आकर उनके दिये बयानों का खंडन किया और कहा जिसके द्वारा भी यह बयान दिया गया है वह गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है.
विवि प्रशासन ने नहीं लगाई जेपी की प्रतिमा
कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि जेपीयू के बने हुए लगभग 29 साल हो गए हैं. साल 2008 से नए भवन में संचालित भी हो रहा है. लेकिन आज तक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं लगाई है. जब भी प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है तो जेपीयू से जुड़े प्राध्यापकों और अधिकारियों की ओर से साजिश रच कर व्यवधान कर दिया जा रहा है.
जेपीयू में मेरे कारण किसी को हो रही तकलीफ
कुलपति ने कहा कि जेपीयू में मेरे आने से किसी को काफी तकलीफ हो रही है. जिस कारण प्रशासनिक कार्यों में बेवजह व्यवधान उत्पन्न होता है. मैंने यूनिवर्सिटी के अंदर किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों के गलत कदम उठाए जाने पर रोकने का प्रयास करता हूं. इतना ही नहीं जब से कुलपति का प्रभार लिया हूं तब से लेकर आज तक छात्र, शिक्षक और शिक्षकोत्तर कर्मचारियों के लिए सकारात्मक कार्य करता रहता हूं.