छपरा (सारण): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर सभी पार्टीयां प्रचार प्रसार में जोर लगा रही है. वहीं एनडीए प्रत्याशी के प्रचार के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिदिन छपरा के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे हैं. आज हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और निवर्तमान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एकमा विधानसभा के लहलादपुर पहुंचे. एनडीए प्रत्याशी सीता देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सारण: लहलादपुर में जीतन राम मांझी और कृष्णनंदन वर्मा ने किया चुनावी सभा को संबोधन
चुनावी साल में बिहार में सियासी दावे तेज है. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जीतन राम मांझी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एकमा विधानसभा के लहलादपुर पहुंचे.
दलितों को एक एकड़ जमीन मुफ्त- जीतन राम मांझी
सभा के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो भूमिहीन परिवारों को बाजार रेट से खरीद कर एक-एक एकड़ जमीन मुफ्त में दी जायेगी. दलित परिवारों को सभी सुविधाओं से लैस कर एक-एक घर बनाई जायेगी. वहीं उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विकास के नाम पर उपस्थित जनसमूह से वोट मांगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने दलितों को काफी मान सम्मान दिया है. यह नीतीश कुमार की देन हैं की मैं बिहार में नौ महीने तक सीएम रहा. दलित वर्ग से आने वाले उदय नारायण चौधरी दो टर्म विधानसभा का अध्यक्ष रहे. बिहार की कमान नीतीश कुमार के सुरक्षित हाथों में है. इसलिए इस बार नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है.
स्नातक पास छात्राओं को पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन- कृष्णनंदन
निवर्तमान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षा में हुए सुधार और विकास को गिनाई. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी है. स्कूल नहीं पहुंचने वाले करीब बारह प्रतिशत बच्चों को टोला सेवक और तालीमी मरकज के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा गया है. साथ ही कहा कि इस बार सरकार बनी तो स्नातक पास करने वाली छात्राओं को पचास हजार रुपये प्रोत्साहन के दिये जायेंगे. निवर्तमान विधायक धूमल सिंह ने अपने कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया और सीता देवी के लिए वोट के पक्ष में वोट डालने की अपली की.