छपरा: बिहार के छपरा के मरहौरा में चीनी मिल के खेल मैदान में 67वीं राष्ट्रीय बालिका अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिताका फाइनल मैच खेला गया. यह मैच झारखंड और हरियाणा की बीच हुआ था. इस फाइनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन खेल कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय, खेल निदेशालय के डीजी रविंद्र संकरण और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान अजितेश राय द्वारा किया गया.
हरियाणा की टीम पर झारखंड टीम भारी:यह फाइनल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया. हरियाणा की टीम के ऊपर झारखंड की टीम भारी पड़ने लगी. अंत में हरियाणा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. वहीं, झारखंड की लड़कियों ने खेल में पूरी तरह से पकड़ बनाए रखी और हरियाणा के ऊपर लगातार आक्रमण करती रही. इसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड की टीम ने हरियाणा को 3-0 से रौंद दिया.
अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप बनी झारखंड टीम:फाइनल के दौरान जैसे-जैसे झारखंड की टीम फुटबॉल लेकर हरियाणा के गोल की तरफ बढ़ती स्थानीय पब्लिक दुगने जोश से झारखंड का साथ देने लग रहे थे. इस उत्साह को बनाए रखते हुए झारखंड की टीम ने अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप की चैंपियन बन गई. वहीं झारखंड के खिलाड़ी और कप्तान ने कहा उन्हें आज यहां पर आकर काफी अच्छा लगा. वह ट्राफी जीतकर काफी खुश है.