बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा लूटकांड से कारोबारियों में रोष, मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें - Saran SP Santosh Kumar

छपरा के एक ज्वेलरी शॉप में लूट (Robbery in chapra) हुई थी. इसके विरोध में स्वर्ण व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही पुलिस को लूटकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में स्वर्ण व्यापारियों का विरोध
छपरा में स्वर्ण व्यापारियों का विरोध

By

Published : Mar 29, 2022, 10:08 PM IST

छपरा लूटकांड से कारोबारियों में रोष, मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें

छपरा:बिहार के छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद स्वर्ण व्यापारी दशहत में है. लूट की घटना बीते सोमवार की है. कुछ नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटकांड को अंजाम दिया था. इसी के विरोध में मंगलवार को स्वर्ण व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी (jewelry businessmen protest against robbery). स्वर्ण व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा की और प्रशासन से भी सुरक्षा की मांग की.

यह भी पढ़ें:छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

बदमाशों की हो जल्द गिरफ्तारी:स्वर्ण व्यापारियों ने लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर चिंता जताई है. साथ ही पुलिस को लूटकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए 48 घंटे का मोहलत दी है. व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाती है तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा. जिस पर सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

हथियार के लाइसेंस की मांग:सभा के दौरान व्यापारियों ने जिला प्रशासन से हथियार के लाइसेंस देने की मांग की है. इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और अतिरिक्त पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भी जिले के एसपी से अपील की है. बता दें कि बीते सोमवार को पीएन ज्वेलर्स नाम की दुकान में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गए. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद से स्वर्ण व्यापारी दशहत में हैं.

यह भी पढ़ें:सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details