छ्परा: कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से कई गरीब मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसको देखते हुए अब लोगों तक जल्दी से जल्दी मदद पहुंचाने के लिए जीविका की मदद ली जा रही है. जिले में जीविका की मदद से राशन कार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.
छपरा: बिना राशन कार्ड वाले न हों निराश, जीविका की मदद से जल्द पूरा होगा यह काम - छ्परा
जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें राशन कार्ड बनवाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करने की जिम्मेदारी जीविका को दी गई है.
बता दें कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में जीविका दीदी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. आपदा की इस घड़ी में जीविका दीदी इस महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही हैं. इतना ही नही लोगों को मास्क बना कर भी दे रही हैं. वही जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिनके पास राशन कार्ड नही है उन्हें राशन कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी जीविका को दी गई है. जीविका दीदी को 9 दिनों के अंदर जरूरी फार्म भरकर पूरी जानकीरी के साथ सम्बंधित अधिकारी को देना है.
जीविका दीदी निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका
वहीं इसकी जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने बताया की जीविका को राज्य सरकार ने एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. जीविका दीदी सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की पहचान कर उनके बारे मे जानकारी इकठ्ठा करेंगी. साथ ही संबंधित फार्म भरकर राशन कार्ड बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.