बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में धूमधाम से मनाया गया नीतीश कुमार का जन्मदिन, सैंड आर्टिस्ट अशोक ने रेत पर उकेरी नीतीश की तस्वीर - CM's birthday in Chapra

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर सूबे के कार्यकर्ता जगह-जगह केक काटकर सीएम का जन्मदिन मना रहे हैं. छपरा में आज जदयू के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Mar 1, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 5:59 PM IST

सारण: छपरा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन परकई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर केक काटकर उनका 70 वा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. छपरा के कई स्कूलों में भी नीतीश कुमार का जन्मदिन भी मनाया गया. छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने भी नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन पर रेत पर उनकी कलाकृति उकेरी.

यह भी पढ़ें: शराबबंदी पर सीएम नीतीश: जो गड़बड़ी करते हैं, उनपर हो रही ठोस कार्रवाई

नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं ने कहा विकास पुरुष
नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने विकास पुरुष बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है. सड़क, बिजली, पानी, शराबबंदी जैसे मुद्दे पर नीतीश कुमार द्वारा जो कार्य किया गया है, वह अनुकरणीय है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज की कुरितियों को खत्म करने की पहल की. उन्होंने शराबबंदी जैसा कानून सूबे में लागू कर समाज की बुराई को खत्म करने का काम किया.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका

छपरा में आयोजित कार्यक्रम में जदयू के मुजफ्फरपुर लोकसभा प्रभारी सत्यप्रकाश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम उर्फ मुन्ना, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ईश्वर राम, प्रदेश महामंत्री चंद्रभूषण पड़ित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री शमशेर खान उर्फ डॉक्टर और जदयू महानगर अध्यक्ष छठ्ठिलाल प्रसाद शामिल थे.

Last Updated : Mar 1, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details