छपरा (सारण): बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल जदयू लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि के अवसर आज बुधवार को सारण जिला जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में संविधान बचाओ मार्च निकाला गया. मार्च जदयू जिला कार्यलय डाकबंगला रोड छपरा से डा. भीमराव अम्बेडकर स्मारक मलखाना चौक तक निकाला गया.
सारण में जदयू का संविधान बचाओ मार्च:इस दौरान जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से दलित और गरीबों की विरोधी रही है. वह संविधान के द्वारा दलितों को मिले अधिकारों में कटौती करने के लिए संविधान में छेड़छाड़ करना चाहती है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने तथा इतिहास को मिटाने की कोशिश करने के खिलाफ लोगों को जागरूक करना तथा ऐसे कार्यों का विरोध करना है.
भाजपा के मंसूबा नहीं होगा पूरा:उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार भाजपा के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे. इसी उद्देश्य से हमारी पार्टी जदयू आज पूरे बिहार में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर इस मार्च को आयोजित की. उन्होंने कहा कि भाजपा हर सामाजिक अवसर पर दलितों का अपमान करने से बाज नहीं आ रही है. इस दौरान मार्च में नंद किशोर सिंह, बालमुकुंद चौहान, जयप्रकाश यादव, अरशद परवेज मुन्नी, शकील अहमद सिद्दीकी, बाल्मिकी पाठक रविन्द्र सिंह समेत कई जदयू नेता उपस्थित थे.