सारण: जेडीयू के प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह गुरुवार को छपरा पहुंचे. उन्होंने आगामी 19 जनवरी महराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले वाले कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रण दिया. संजय सिंह ने बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
दरअसल, आगामी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. इस दिन को जेडीयू राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में पटना में मनाएगी. सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यकर्ताओं और आम जनता को न्योता देने के लिए पूर्व एमएलसी संजय सिंह छपरा पहुंचे.