बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा पहुंचे JDU प्रवक्ता संजय सिंह, स्वाभिमान दिवस में शामिल होने का दिया निमंत्रण - जेडीयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह

आगामी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. इस दिन को जेडीयू राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में पटना में मनाएगी.

JDU प्रवक्ता संजय सिंह

By

Published : Nov 21, 2019, 5:36 PM IST

सारण: जेडीयू के प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह गुरुवार को छपरा पहुंचे. उन्होंने आगामी 19 जनवरी महराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले वाले कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रण दिया. संजय सिंह ने बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

दरअसल, आगामी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. इस दिन को जेडीयू राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में पटना में मनाएगी. सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यकर्ताओं और आम जनता को न्योता देने के लिए पूर्व एमएलसी संजय सिंह छपरा पहुंचे.

छपरा पहुंचे JDU प्रवक्ता संजय सिंह

यह भी पढ़ें:'कोई कुछ भी बोल ले फर्क नहीं पड़ता, NRC लागू होकर रहेगा'

कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत
संजय सिंह के छपरा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही उनके पक्ष में नारेबाजी भी की. मौके पर जेडीयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के नाम से ही कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. जिले के कार्यकर्ताओं समेत आम लोग भी 19 जनवरी को पटना पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details