छपरा:जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहले ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) घोषित किया जा चुका है. अब ऐसा लगता है कि कार्यकर्ता भी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. यही वजह है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की मौजूदगी में 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री
दरअसल जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को छपरा के दौरे पर थे. जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके सम्मान में जुटे थे. महिला और पुरुष कार्यकर्ता अपने नेता के इंतजार में खड़े थे. जैसे ही कुशवाहा पहुंचे, जोर-शोर से नारेबाजी शुरू हो गई.
इस दौरान कार्यकर्ता नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जमकर नारे लगाए. जोश स लबरेज कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो.' वहीं 'उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी नारे लगे. कार्यकर्ताओं ने जोश भरे अंदाज में कहा, बिहार का नेता कैसा हो... उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो.' आपको बताएं कि कुशवाहा खुद भी कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार 'पीएम मैटेरियल' हैं.