सारण: बिहार के छपरा में आज बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज के नेतृत्व में आज भाजपा द्वारा आरक्षण हटाने के विरोध में एक दिवसीय पोल खोल धरना दिया गया. आज नगरपालिका चौक पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जेडीयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह (JDU District President Murari Singh), जेडीयू नेता बैजनाथ प्रसाद विकल आफताब आलम सिद्दीकी, राजू समेत कई और धरने पर बैठे और भाजपा के खिलाफ जमकर आवाज उठाई.
पढ़ें-विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने हेसीफोम मेटरनिटी सेंटर का किया उद्घाटन
सलीम परवेज का BJP पर आरोप: बता दें कि इस मौके पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने BJP पर जमकर हमला बोला है. इस धरने के दौरान उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म करने की साजिश को लेकर जेडीयू काफी मुखर है और लगातार भाजपा पर हमला कर रही है. उनका कहना है कि एक साजिश के तहत भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है जिसको वह कामयाब नहीं होने देंगे. हम लगातार इस बात को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
"भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म करने की साजिश को लेकर जेडीयू काफी मुखर है और लगातार भाजपा पर हमला कर रही है. एक साजिश के तहत भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जिसको हम कामयाब नहीं होने देंगे. हम लगातार इस बात को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे."-सलीम परवेज, पूर्व उपसभापति, बिहार विधान परिषद