बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा के खिलाफ JDU का एक दिवसीय धरना, नारे लगे- 'हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' - सारण में भाजपा के खिलाफ JDU धरना

बिहार के छपरा में JDU ने BJP के खिलाफ एक दिवसीय धरना (JDU held a one day protest against BJP) का आयोजन किया. इसका नेतृत्व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

JDU का एक दिवसीय धरना
JDU का एक दिवसीय धरना

By

Published : Oct 13, 2022, 5:59 PM IST

सारण: बिहार के छपरा में आज बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज के नेतृत्व में आज भाजपा द्वारा आरक्षण हटाने के विरोध में एक दिवसीय पोल खोल धरना दिया गया. आज नगरपालिका चौक पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जेडीयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह (JDU District President Murari Singh), जेडीयू नेता बैजनाथ प्रसाद विकल आफताब आलम सिद्दीकी, राजू समेत कई और धरने पर बैठे और भाजपा के खिलाफ जमकर आवाज उठाई.

पढ़ें-विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने हेसीफोम मेटरनिटी सेंटर का किया उद्घाटन


सलीम परवेज का BJP पर आरोप: बता दें कि इस मौके पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने BJP पर जमकर हमला बोला है. इस धरने के दौरान उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म करने की साजिश को लेकर जेडीयू काफी मुखर है और लगातार भाजपा पर हमला कर रही है. उनका कहना है कि एक साजिश के तहत भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है जिसको वह कामयाब नहीं होने देंगे. हम लगातार इस बात को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

"भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म करने की साजिश को लेकर जेडीयू काफी मुखर है और लगातार भाजपा पर हमला कर रही है. एक साजिश के तहत भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जिसको हम कामयाब नहीं होने देंगे. हम लगातार इस बात को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे."-सलीम परवेज, पूर्व उपसभापति, बिहार विधान परिषद

भाजपा की बढ़ी बेचैनी: धरना में मौजूद नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा में बेचैनी है और भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार बिहार दौरे किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो बार बिहार दौरे को लेकर भी कहा कि यह भाजपा की बेचैनी का नतीजा है कि केंद्रीय गृह मंत्री को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है.


नीतीश को बताया अगला PM:आज के इस बैठक में हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारे जमकर लगाए गए. गौरतलब है कि भाजपा के विरोध में जीतू के द्वारा नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है. JDU द्वारा विपक्ष के साधा उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया जा रहा है.

पढ़ें-'जब तक बिहार में नीतीश कुमार तब तक मदरसा, मस्जिद व कब्रिस्तान महफूज'


ABOUT THE AUTHOR

...view details