बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः यूपी-बिहार को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का एप्रोच पथ ध्वस्त - chapra news

यास तूफान (Yaas Cyclone) के कारण लगातार हो रही बारिश से सारण के मांझी घाट के पास बिहार-यूपी को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग ध्वस्त हो गया है. इसके कारण पुल के दोनों तरफ सैकड़ों गाडियां फंस गई हैं.

जयप्रभा सेतु ध्वस्त
जयप्रभा सेतु ध्वस्त

By

Published : May 28, 2021, 1:32 PM IST

Updated : May 28, 2021, 2:31 PM IST

सारणःराष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर मांझी घाट के पास यूपी-बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु (Jayaprabha Bridge) का दक्षिणी एप्रोच मार्ग अधिक वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया है. फिलहाल दोनों प्रदेशों की पुलिस ने सेतु के जरिए भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है. जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर लगभग 50 मीटर के ब्यास में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पीच के नीचे का भाग पूरी तरह खोखला हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, अगले 4 घंटे तक अलर्ट रहने की जरूरत

छोटी गाड़ियां सुरक्षा के साथ हो रही पार
पुल ध्वस्त होने के बाद जहां बड़ी गाड़ियों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है, वहीं छोटी गाड़ियों को सुरक्षा के साथ पार कराया जा रहा है. वहीं पानी के तेज बहाव के कारण एप्रोच पथ में लगातार कटाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सारण: यूपी-बिहार को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु हुआ जर्जर, बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

बढ़ता जा रहा सड़क कटाव का दायरा
पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कटाव का दायरा और भी बढ़ता चला जा रहा है. हालात यही रही तो जो एप्रोच पथ का जो हिस्सा बचा है, वो भी बह जाएगा. बता दें कि सेतु पर भी जलजमाव हो गया है. कहीं-कहीं तो करीब आधे फीट तक पानी जमा है. सेतु की छत से पानी नीचे गिराने के लिए बने नली के मुहाने पर मिट्टी जमा हो जाने से पानी भर गया है. पानी जमा होने की वजह से सेतु की सुरक्षा पर भी खतरा उतपन्न हो गया है. सेतु के उत्तरी मुहाने पर भी एप्रोच सड़क धंस गई है और बिहार प्रशासन द्वारा लगाया गया प्रवेश द्वार भी टेढ़ा हो गया है. पुल के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंस गई है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बारिश थमने के बाद ही ध्वस्त एप्रोच सड़क का निर्माण सम्भव है.

Last Updated : May 28, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details