बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन, लोगों का उमड़ा हुजूम - chhapra police

सुरक्षा के लिहाज से भारी तादाद में पुलिस के जवानों को नियुक्त किया गया था. जिला प्रशासन शहर की गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से देख रहा था.

छपरा में जन्माष्टमी

By

Published : Aug 23, 2019, 9:08 PM IST

सारणःजन्माष्टमी के मौके पर छपरा के नगर पालिका चौक पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के कई प्रखंडों से आए कलाकारों ने भाग लिया. नगर पालिका चौक पर हजारों की संख्या में लोग आयोजन को देखने पहुंचे थे. ऐसे में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में हांडी फोड़ता युवक

रंगारंग कार्यकम का आयोजन
भारी बारिश के बीच सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग नगर पालिका चौक पर इकट्ठा हुए थे. इस अवसर पर रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने भगवान शिव और पार्वती का रूप धारण कर नृत्य की प्रस्तुति दी. साथ ही, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जहां स्थानीय युवकों की टोली ने हांडी फोड़ी. इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

छपरा में जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का आयोजन

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
इस अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से भारी तादाद में पुलिस के जवानों को नियुक्त किया गया था. जिला प्रशासन शहर की गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से देख रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details