छपरा:एकमा के जानकी पैलेस में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और प्रदेश के महामंत्री जनक चमार ने संजुक्त रूप से दिनदयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. वंदे मातरम के नारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए संसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कृषि के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार के लिये भारत के प्रधानमंत्री को बिहारवासियों की तरफ से धन्यवाद दिया.
वहीं, प्रदेश के महामंत्री जनक चमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है. लेकिन विपक्ष में जितनी भी बैठी पार्टियां है वह देश को तोड़ने वाली पार्टीं हैं.
'गांव के किसान भाइयों को विपक्ष के लोगों ने किसानों को गुमराह कर सड़क पर उतरने को मजबूर किया है. जब की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को हित मे दर्जनों काम किए हैं'- जनक चमार, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी
बीजेपी की ओर से पूरे देश में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. ताकि किसानों से सीधे संवाद कर उन्हें इस कानून से होने वाले फायदे को बताया जा सके. उन्हें समझाया जाए कि किसानों की आय को दोगुना कर उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए इस कानून को मंजूरी दी गई है.