बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोटरों को लुभाने निकले जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, बोले- 5 सालों के विकास की होगी जीत - mission 2019

वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को अपने किये गये विकास कार्यों पर भरोसा है. तो वहीं राजद उम्मीदवार को अपने सांसद पिता पर भरोसा है कि वह उनकी बदौलत जीत दर्ज करेगें.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल

By

Published : May 10, 2019, 3:51 AM IST

सारण: जिले में छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशियों के पास अब केवल दो दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल सड़कों पर उतर आए हैं. दरअसल, वह चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.

भाजपा प्रत्याशी सिग्रिवाल महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरख और तरैया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने जगह-जगह पर रुक कर मतदाताओं से मुलाकात की.

कौन है आमने-सामने?
यहां पर महागठबंधन से प्रत्याशी के रुप मे महराजगंज से कई बार के सांसद रह चुके बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह के पुत्र रण्धीर सिंह है. जबकि राजग गठबंधन में भाजपा से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल उतरे हैं. वह वर्तमान में महराजगंज से सांसद हैं. उन्होंने राजद के बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह को 2014 में पराजित किया था.

चुनाव प्रचार करते जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
बता दें कि एक ओर जहां महराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को अपने किये गये विकास कार्यों पर भरोसा है. तो वहीं राजद उम्मीदवार को अपने सांसद पिता पर भरोसा है कि वह उनकी बदौलत जीत दर्ज करेगें. फिलहाल बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं.

क्या कहता है वोटरों का समीकरण?
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यह क्षेत्र राजपूत और भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. यहां से कई बार राजपूत समाज का प्रत्याशी ही जीतता रहा है. इस बार भी दोनों दलों यानी भाजपा ने जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और राजद ने रण्धीर सिंह को उम्म्मीदवार बनाया है. दोनों ही राजपूत समाज से आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details