सारण:देश भर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसके तहत आईटीबीपी (ITBP) के जवानों के द्वारा प्रारंभ किया गया साइकिल यात्रा (Cycle Rally) बुधवार को सारण जिले के सोनपुर के महेश्वर चौक पर पहुंची. जहां शहीद महेश्वर चौक पर स्थापित शहीद महेशवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
यह भी पढ़ें -अमृत महोत्सव पर SSB ने निकाली साइकिल रैली, शहीदों को किया नमन
सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरीय भाजपा नेता और अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फूल-मालाओं के साथ साइकिल यात्रियों का स्वागत किया. स्वागत के उपरांत ओम कुमार सिंह ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवान ही असली हीरो है. देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को राष्ट्र सदैव नमन करता है.
ओम कुमार सिंह ने कहा कि भारत तिब्बत पुलिस बल के जवानों ने साइकिल यात्रा के माध्यम से जो जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इसका संदेश पूरे सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में फैलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रैली प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति, उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाने के साथ-साथ देश प्रेम, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देती है.