सारण (छपरा): सारण जिले के छपरा में कचहरी रेलवे स्टेशन (kachehari Railway Station)पर रेलवे महाप्रबंधक के दौरे को लेकर व्यापक रूप से तैयारी चल रही है. इसी को लेकर छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण सभी जगहों पर मेंटेनेंस का काम बहुत ही (Maintenance Work At kachehari railway station) तेजी से किया जा रहा है. चाहे वो रेलवे क्वार्टरों की साफ-सफाई हो या फिर रंगाई पुताई हो. नए बोर्ड लगाना, रेलवे ट्रैकों का मेंटेनेंस साथ ही दो रेल लाइनों के बीच में नाले का निर्माण भी बहुत ही तेजी से किया जा रहा. इसी बीच छपरा रेलवे प्रशासन की ओर से नाली निर्माण में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे एक तरफ नाले का निर्माण हो रहा तो दूसरी तरफ नाले के ऊपर बने स्लैब ढह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वाराणसी डीआरएम ने छपरा स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
बता दें कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसका जीता जागता नमूना ये है कि एक तरफ नाले का निर्माण हो रहा है और दूसरी तरफ नाले का ऊपर का स्लैब गिरता जा रहा है. यह कोई एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर यही स्थिति मिली है. इस मामले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक को भी जानकारी दी गई है. लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और लगातार नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.