छपरा:छपरा में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जांच एवं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के वार्ड न. 22 को आदर्श वार्ड बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. दरअसल नगर निगम प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बंद कराने के लिए कमर कस ली है. डोर टू डोर जाकर पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
जांच अभियान चलाकर लोगों से जुर्माने की वसूली: इस दौरान दुकानों का औचक निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर पहली बार 500 रुपए का जुर्माना और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. दरअसल लगातार चलाए जा रहे अभियान की वजह से शहर के थोक एवं खुदरा विक्रेता अब बहुत कम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. शहर में इसके प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
छपरा में जागरुकता अभियान:इसको लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को डोर टू डोर जाकर समझाया जा रहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना सेहत और पर्यावरण के लिए खतरा है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा पहले से ही जागरुकता अभियान के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरुक किया जा रहा है.