सारण:प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा का आगाज हो चुका है. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रही थी. लेकिन प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लिक होने की खबरें चरम पर रही. इस दौरान कई छात्रों और अभिभावकों को एकसाथ बैठकर लिक प्रश्न पत्र को हल करते देखा गया.
सारण: इंटरमीडिएट की परीक्षा का आगाज, परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हल करते दिखे छात्र - प्रश्न पत्र लिक
परीक्षार्थी अपने-अपने अभिभावकों के साथ समय से पहुंच गए थे. प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों को हल करते हुए परीक्षार्थी और अभिभावकों का झुंड एक साथ बैठे हुए दिखाई दिए. हालांकि, प्रश्न पत्र लीक की होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
'परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हल करते दिखे छात्र'
बता दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एक घण्टा पहले आने का दिशा-निर्देश दिया था. परीक्षार्थी अपने-अपने अभिभावकों के साथ समय से पहुंच गए थे. प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों को हल करते हुए परीक्षार्थी और अभिभावकों का झुंड एक साथ बैठे हुए दिखाई दिए. हालांकि, प्रश्न पत्र लिक की होने की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.
'64 हजार परीक्षार्थियों ने लिया भाग'
जिले के सदर अनुमंडल, मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल के 72 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 64 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित करने के लिए केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को विशेष रुप से प्रशिक्षित किया गया है. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए विशेष जांच दल को तैनात किया गया है. बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की अनहोनी घटना के लिए केंद्र के मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक और वीक्षकों को जिम्मेदार बनाने की बात कही है.