बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चकबंदी निदेशक ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - सारण की खबरें

बिहार सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर गुरुवार को पटना के ज्वाइंट डायरेक्टर चकबंदी पदाधिकारी नवल किशोर द्वारा परसा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

inspection of Parsa Zonal Office
inspection of Parsa Zonal Office

By

Published : Jan 28, 2021, 8:06 PM IST

सारण (परसा):बिहार सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर गुरुवार को पटना के ज्वाइंट डायरेक्टर चकबंदी पदाधिकारी नवल किशोर द्वारा परसा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

बता दें कि अंचल कार्यालय का निरीक्षण सीओ अखिलेश चौधरी की उपस्थिति में किया गया. निरीक्षण में उपस्थिति पंजी, पेमेंट पंजी, दाखिल-खारिज पंजी, भूमि रशीद पंजी समेत अन्य लेखा जोखा पंजी की जांच की गई.

'प्रधान सचिव के निर्देश पर आठ अंचल कार्यलयों की कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है'.-नवल किशोर, चकबंदी निदेशक

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन की आड़ में विपक्ष देश विरोधी ताकतों को दे रहा बढ़ावा- निखिल आनंद

जमा आवेदन को जल्द निष्पादित करने निर्देश
चकबंदी निदेशक ने कार्यालय में विभिन्न कार्य के लिए जमा आवेदन पर पहल करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. जांच में सभी अखिलेख संतोषप्रद पाए गए. वहीं जहां थोड़ी त्रुटि पायी गई वहां पंजी में सुधार करने के लिए संबंधित कर्मी और पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों और कर्मियों ने त्रुटि का जल्द निष्पादन करने का आश्वसन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details