छपरा: बिहार के छपरा जिले (Road Accident in Chapra) में स्कूल से पढ़ कर मौसी के साथ घर जा रही मासूम को बोलेरो ने कुचल दिया. हादसे में मौसी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक (Mashrak CHC) में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-ट्रक और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत में साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल
दरअसल, मशरक पानापुर थाना के सीमा पर स्थित गांव लखनपुर वैरागी भूई गांव के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली मठ से पढ़ कर मौसी के साथ घर जा रही 7 वर्षीय लड़की को बोलेरो ने कुचल डाला. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
मृत छात्रा की पहचान सिवान जिले के नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के हिमादपुर गांव निवासी रामायण साह की 7 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. मृतका अपने मामा पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर बैरागी भूई गांव निवासी रम्मू साह के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. वह सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली मठ में पढाई कर अपनी मौसी के साथ मामा के घर जा रही थी कि रास्ते में बोलेरो ने कुचल डाला.
ये भी पढ़ें-छपरा में छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में तलवारबाजी, 3 युवक गंभीर रूप से जख्मी
हादसे में दोनों घायल हो गईं. परिजनों ने मृतक छात्रा को एम्बुलेंस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानापुर थाना ले गए. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-छपरा : अब एकमा में भी खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें-सारण में पैक्स अध्यक्ष पर चली गोली, तो तालाब में कूदकर बचाई जान