सारण: गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में रविवार की रात शादी समारोह के दौरान तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चाचा-भतीजा को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना में एक व्यक्ति नित्यानन्द सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुराने विवाद को लेकर फायरिंग
मोतीराजपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. जिसमें नागेन्द्र सिंह और संजय सिंह की मौत हो गई थी. इस घटना में ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने एक अपराधी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी.
ये भी पढ़ें:जमुई: दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शादी समारोह के दौरान फायरिंग में चाचा नागेंद्र सिंह और भतीजा संजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं नागेन्द्र के भाई नित्यानंद सिंह (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इस घटना में नित्यानंद के पेट में गोली लगी थी. इस गोलीबारी कांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है.
सभी अपराधियों की गिरफ्तारी
इस घटना में शामिल सभी अपराधी गरखा गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस घटना में दोनों पक्ष से करीब 20 लोग जख्मी हो गए थे. हालांकि इस मामले में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.