बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी आमोद गोप

सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बैलगाड़ी पर बैठकर अपने हजारों समर्थकों के साथ आमोद गोप ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया.

saran
सारण

By

Published : Oct 16, 2020, 7:41 PM IST

सारण: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. इस बीच सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बैलगाड़ी पर बैठकर अपने हजारों समर्थकों के साथ आमोद गोप निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन करने पहुंचे.

आमोद गोप ने एक बड़े जन सैलाब और गाजे-बाजे के साथ बाबा हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना के बाद सोनपुर एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.

गरीब किसानों की करेंगे सेवा
इस मौके पर आमोद गोप ने कहा कि वो सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को पूरी तरह समझते हैं. चुनाव जीतने के बाद वो इलाके के गरीब किसानों की सेवा करेंगे. साथ ही यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details