सारण: पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित है. जिले में भी सरयू और गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. यहां के लोगों का जनजीवन बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहीमपुर सहित मांझी प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. यहां जलस्तर बढ़ने से कटाव भी शुरू हो गया है. बाढ़ प्रभावित कई गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन इलाके के लोगों की सुध तक लेने नहीं पहुंचा पाया है.
प्रशासन की है आंख बंद
ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थित नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पानी घरों में भी घुस गया है. सड़क तक पानी पहुंच गया है. इससे हर तरह की परेशानी हो रही है. पानी से कई विषैले कीट घरों में घुस जाते हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस हाल में भी कोई व्यवस्था नहीं की है.
गंगा और सरयू का बढ़ा जलस्तर
बता दें कि बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया है. इससे गंगा के साथ ही सरयू के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है. इसके साथ इन्द्रपुरी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के वजह से भी सोन नदी उफान पर है. इससे सारणवासी काफी भयभीत हैं.