सारण: जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया गांव के निकट गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से लोग सहमे हुए हैं. बसहिया गांव से पृथ्वीपुर गांव के बीच तटबंध को मजबूत करने के लिए बचाव कार्य भी शुरू किया गया है.
तटबंध को मजबूत करने का काम शुरू जलस्तर वृद्धि के साथ-साथ बचाव कार्य तो शुरू होते हैं. लेकिन यह बचाव कार्य खानापूर्ति बनकर रह जाता है. इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कटाव होने के कारण फसलों की क्षति होती है.
फसल बर्बाद होने किसान परेशान
काफी जद्दोजहद के बाद नदी की धारा को मोड़ने के लिए बचाव कार्य तो किया गया, लेकिन काम बहुत बेहतर नहीं हुआ. संवेदकों ने खूब पैसे कमाए. हर बार बाढ़ आने पर किसानों की फसलों की काफी नुकसान पहुंचता है.
'नहीं हुआ गुणवत्ता पूर्ण कार्य'
किसानों का कहना है कि संवेदकों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं कराया जा रहा है. जिससे समस्याएं जस की तस बनी रहती है. जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीण सहमे हैं. ग्रामीणों को चिंता है कि बचाव कार्य में लापरवाही के बाद गंडकी नदी का पानी गांव में प्रवेश कर जाएगा. इसके बाद फिर ग्रामीणों का जीना फिर से मुश्किल हो जाएगा.