छपरा:बारिश के चलते बिहार (Bihar) की कई नदियां इन दिनों उफान पर है. गंगा (Ganga) के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते सारण (Saran) के दियारा क्षेत्र के रायपुर, बिरगांव, कोटवा पट्टी रामपुर और बरहरा महाजी पंचायतों में बाढ़ (Flood) का खतरा मंडराने लगा है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण आरा छपरा पुल से इन पंचायतों का संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें:पटना: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके का आरा छपरा पुल से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. पुल से जुड़े अप्रोच रोड पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है. लाठी के सहारे रास्ते का अनुमान लगाकर लोग आरा छपरा पुल पार कर रहे हैं.
कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के दयालचक के निवासी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण गांव के निचले इलाके में पानी भर गया है. हम लोग चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर गंगा के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो देर रात तक गांव की सारी आबादी इसकी चपेट में आ जाएगी, हालांकि इसे लेकर लोग अलर्ट हैं लेकिन नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में निपटा जा सके. इधर गंगा के तटीय इलाकों में भी कटाव के साथ कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिससे सिंगाही, मूसेपुर पंचायत के निहाल टोला पूर्वी बलवा, पश्चिमी बलवा, आदे गांव शामिल है. इन इलाकों के लोग काफी सहमे हुए हैं.