सारण:नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के सदस्यों ने गुरुवार को जिले के अवतार नगर और डोरीगंज सहित कई घाटों का दौरा किया था. इस दौरान बालू के अवैध खनन (Illegal sand mining) पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया था. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ा है. यहां धंधा पहले की तरह धड़ल्ले से जारी है.
यह भी पढ़ें -अवैध बालू खनन मामले में नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, दो IPS समेत 41 अधिकारियों पर गिरी गाज
बता दें कि आमी मथुरापुर और बोधाछपरा गंगा घाट पर सैकड़ों नाव से बालू का ढुलाई धड़ल्ले से जारी है. वहीं, जिले के दिघवारा, अवतारनगर और डोरीगंज थाना क्षेत्र में कई जगह खुलेआम बालू को नाव से उतार कर स्टॉक किया जा रहा है.
जिसमें अम्बिका हाई स्कूल रोड में निर्माणाधीन फॉर लेन पर, बोधा छपरा निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास, आमी शक्ति शांति स्कूल के सामने में इन सभी जगहों पर बिना किसी प्रसाशनिक भय के प्रसाशन की गाड़ी की उपथिति में भी ट्रैक्टरों से बालू उतारा जा रहा है.
दिघवारा थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप, नवलटोला दूध सेंटर और सैदपुर ईदगाह के पास दिन भर ट्रैक्टरों के द्वारा बालू उतारे जाते है. फिर यहां से बालू को शाम में लोड कर विभिन्न जिलो में पुलिस के मिलीभगत से भेजा जा रहा है.