बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: कार्ड की हेराफेरी कर ATM से उड़ाए 7500 रुपये, जांच में जुटी पुलिस - रुपये की अवैध निकासी

हिताची एटीएम से एटीएम कार्ड की हेरा-फेरी कर 7,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है. बता दें कि जिस एटीएम से घटना को अंजाम दिया गया है, वहां कैमरा भी नहीं लगा हुआ है.

अवैध निकासी
अवैध निकासी

By

Published : Jun 8, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:31 PM IST

छपरा: तरैया बाजार (Taraiya Bazar) स्थित हिताची एटीएम से एटीएमकार्ड (ATM Card) का हेरा-फेरी कर एक युवक ने 7,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: दो ठग गिरफ्तार, 25 एटीएम कार्ड समेत हथियार बरामद

एटीएम से पैसे निकालने गया था युवक
इस संबंध में डुमरी छपिया गांव के गुलशन कुमार ने बताया कि वह अपनी मां विद्यावती देवी का एसबीआई एटीएम कार्ड (SBI ATM Card) लेकर एटीएम से पैसे की निकासी करने आया था. रुपये निकालने को लेकर वह लाईन में लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें:पटनाः एटीएम कटर गिरोह सरगना जल्द होगा गिरफ्तार, लगातार छापेमारी कर रही है पुलिस

कार्ड की हेरा-फेरी
गुलशन कुमार ने जब अपना कार्ड एटीएम में लगाया तो, पैसा नहीं निकला. वहीं पीछे खड़े एक व्यक्ति ने बोला दीजिए मैं कोशिश करता हूं. उस व्यक्ति ने कहा कि पिन (Pin Number) गलत बता रहा है. इतने ही देर में व्यक्ति ने कार्ड का हेरा-फेरी कर दिया. जिसके बाद गुलशन कुमार अपने घर आ गया.

एटीएम से अवैध निकासी
गुलशन ने आधे घंटे बाद पाया कि उसके अकाउंट (Account) से 7,500 रुपये की निकासी की गई है. जब उसने एटीएम कार्ड देखा तो, बदला हुआ था. जिसके बाद गुलशन ने छानबीन करने के लिए हिताची एटीएम आया.

जांच में जुटी पुलिस
एटीएम (ATM) पहुंचने के बाद गुलशन ने देखा कि एटीएम में सीसीटीवी (CCTV) भी नहीं लगा है. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details