बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में शराबबंदी की समीक्षा करने पहुंचे IAS केके पाठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - Liquor Ban In Bihar

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. जिसका सख्ती से पालन करवाने को लेकर मंगलवार को निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने छपरा में शराबबंदी की समीक्षा की और अधिकारियों को शराबबंदी को सख्ती से पालन करवाने को लेकर निर्देश दिए.

छपरा में शराबबंदी की समीक्षा
छपरा में शराबबंदी की समीक्षा

By

Published : Nov 30, 2021, 6:10 PM IST

सारण (छपरा):बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) लागू है. मंगलवार को बिहार के वरीय आईएएस अधिकारी केके पाठक शराबबंदी की समीक्षा (Alcohol Ban Review) करने छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने सारण कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान वरीय आईएएस अधिकारी केके पाठक ने पहले शराबंबंदी का रिव्यु किया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों और जिलाधिकारियों को पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:राबड़ी ने शराबबंदी पर सरकार को घेरा, कहा- 'बगैर महिला पुलिसकर्मी के घरों में प्रवेश बंद होना चाहिए'

बैठक के दौरान निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शराब बंदी को पूर्ण रुप से लागू करवाने के लिए कड़े निर्देश दिए. गौरतलब है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद केके पाठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर कमान सौंपी हैं.

इस दौरान सारण कमिश्नर पूनम, सारण डीआईजी, छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी और तीनों जिले के पपुलिस अधीक्षक सहित उत्पाद विभाग के पदाधिकारी तीनों जिले के जिलाधिकारी और तीनों जिले के पुलिस अधीक्षक सहित उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, तीनों जिले के पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी वरीय अधिकारी इस समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे. बैठक करीब 4 घंटे चली.

गौरतलब है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक को निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. केके पाठक ईमानदार और सख्त तेवर के अधिकारी माने जाते हैं. इन्हें मद्य निषेध विभाग की कमान सौंपे जाने से मुख्यमंत्री को पूरी उम्मीद है कि उनके शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए यह अधिकारी निष्ठा से पालन करवाएंगे.

ये भी पढ़ें:शराबबंदी की समीक्षा के बाद सरकार का बड़ा फैसला, केके पाठक बने मद्य निषेध विभाग में अपर मुख्य सचिव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details