बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे - Crime in Bihar

छपरा में लूट (Loot in Chapra) की एक घटना एक दंपती के प्रयास से टल गई. दरअसल हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाईल में बीच सड़क पर शॉपिंग कर लौट रहे एक दंपती को लूटने का प्रयास किया लेकिन दोनों बदमाशों से भिड़ गए. ऐसे में बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में लूट
छपरा में लूट

By

Published : May 1, 2022, 7:53 PM IST

छपरा:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला छपरा शहर के गौरा ओपी क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने बीच सड़क पर एक दंपती को लूटने का प्रयास किया लेकिन दंपती लूट का विरोध करते हुए बदमाशों से भिड़ गए और बदमाशों को भागने को मजबूर कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन फायरिंग भी की. जिसमें गोली का छर्रा लगने से पति घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें:Nalanda Loot: नालंदा में दिनदहाड़े PNB के CSP संचालक से 3 लाख की लूट

शॉपिंग करने गए थे दंपती:जानकारी के अनुसार गौरा ओपी के सलिमापुर निवासी राजू राय पति स्व.रुदल राय अपनी पत्नी और बच्ची के साथ शॉपिंग करने छपरा गए हुए थे. वे बाइक से शॉपिंग कर घर लौट रहे थे, तभी मशरख-छपरा मुख्य मार्ग पर गौरा ओपी के रामपुर चवर स्थित हड्डी कारखाना के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और लूटने का प्रयास करने लगे. हथियारबंद बदमाशों को देख दंपती पहले तो घबरा गए, फिर साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गए. इस दौरान बदमाशों ने उन पर गोली भी चलाई लेकिन किस्मत से उन्हें गोली नहीं लगी. हालांकि गोली का छर्रा लगने से राजू मामूली रूप से घायल हो गए हैं.

फिल्मी स्टाइल में भागे बदमाश:बदमाशों ने स्थिति को भांपते हुए भागने में अपनी भलाई समझी और घटनास्थल से बाइक पर सवार होकर भागने लगे लेकिन घायल अवस्था में राजू भी उनका पीछा करने लगा. इसी बीच एक बोलेरो चालक ने पीछा कर रहे राजू की मदद की और बदमाशों की बाइक को ठोकर मारकर नीचे गिरा दिया लेकिन बदमाश फिर से पिस्टल निकालकर लहराने लगे और बाइक छोड़ वहां से फरार हो गए. भागने के क्रम में बदमाशों ने एक बाइक चालक को हाथ देकर रोक लिया. पूरी घटना से अंजान बाइक चालक जैसे ही उनके पास पहुंचा बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए.

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया: जैसी ही लोगों की लूट की इस घटना का पता चला, स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. देखते देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा (Marhowrah DSP Indrajeet Baitha) सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए. इस बीच आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार हुए.

यह भी पढ़ें:पूर्वी चंपारण में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details