बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, FIR दर्ज - husband killed his wife

मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करते थे. उसे मारा-पीटा जाता था.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : May 14, 2019, 10:04 PM IST

सारण: जिले के परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में एक पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या के बाद पति और सारे घरवाले फरार हैं. युवती की हत्या की खबर लगते ही उसके परिवार वाले ससुराल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

पूरा मामला
दरअसल, पति ने परिवार वालों के सहयोग से पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद परिजन शव को घर में छोड़ फरार हो गए. मृतक महिला थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी शौकत अली की पत्नी हशिना बेगम बताई जा रही है. घटना के बाद मृतक महिला की 7 वर्षीय पुत्री हिना खातुन और 5 वर्षीय पुत्र तौहीद अली का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोते-बिलखते परिजन

जानकारी लगते ही पहुंचे परिजन
महिला की हत्या की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. जहां उन्होंने बंद घर में युवती का शव पाया. उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करते थे. उसे मारा-पीटा जाता था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों के बयान पर पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details