बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः JPU कुलपति के आश्वासन पत्र पर छात्रों ने आमरण अनशन किया खत्म - chapra news

जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के लिए 67 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. लेकिन 27 हजार छात्रों का ही नामांकन हुआ, जबकि अभी भी लगभग 10 हजार सीट खाली है. इसी को लेकर छात्र संगठन अनशन कर रहे थे.

JPU में खत्म हुआ आमरण अनशन

By

Published : Oct 19, 2019, 5:50 PM IST

सारणः जिले के छपरा शहर स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर में कई छात्र संगठन आमरण अनशन पर बैठे थे. ये शुक्रवार की देर रात आश्वासन पत्र मिलने के बाद खत्म कर दिया गया.

किया गया पत्र जारी
ये अनशन पांच दिनों से चल रहा था, इसमें कई छात्र नेताओं की तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके बाद देर रात को एक आपातकालीन बैठक की गई. राजभवन के प्रधान सचिव से वार्ता करने के बाद मिले आश्वासन के आधार पर कुलपति ने एक पत्र जारी किया.

आश्वासन पत्र

नामांकन का मिला आश्वासन
इस पत्र में शेष बचे हुए लगभग दस हजार सीटों पर सारण प्रमंडल के नामांकन से वंचित छात्रों के नामांकन की बात कही गई है. राजभवन ने भी उच्च स्तरीय बैठक के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए नामांकन लेने का आश्वासन दिया है.

JPU में खत्म हुआ आमरण अनशन

अभी भी 10 हजार सीट खाली
छात्र नेताओं ने बताया कि इस आश्वासन के बाद भी अगर नामांकन नहीं लिया गया तो जनांदोलन के साथ ही आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि जेपीयू में स्नातक प्रथम खण्ड 2019-21 के लिए 67 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आए थे. लेकिन 27 हजार छात्रों का ही नामांकन हुआ. जबकि अभी भी लगभग 10 हजार सीट खाली है, इसी को लेकर छात्र संगठन अनशन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details