बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: उत्पाद विभाग ने 50 लाख की पकड़ी शराब, लुधियाना से मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान एक गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Recovered In Chapra) किया गया है. उत्पाद विभाग ने कंटनेर में छुपा कर ले जायी जा रही शराब को जब्त कर लिया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद
सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद

By

Published : Feb 23, 2023, 6:55 PM IST

सारण:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद बिहार में बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बाहर से आ रही है. पुलिस की लाखों कोशिशों के बावजूद सूबे में शराब की तस्करी नहीं रूक रही है. होली का त्योहार आते ही शराब माफियाओं के द्वारा बिहार में बड़ी मात्रा में शराब लाना शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में सारण पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है.

ये भी पढे़ं-Patna News: होली से पहले एक्टिव हुए शराब माफिया, शराब की बड़ी खेप पकड़ायी

भारी मात्रा में शराब बरामद :आज यानी गुरुवार 23 फरवरी को छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से शराब भरे एक कंटेनर को यहां से होकर गुजरने की सूचना सारण उत्पाद विभाग के अधिकारियों को मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की टीम ने बलिया मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में MH 48 AG 4794 गाड़ी आता दिखाई पड़ा जिसको रोकने की कोशिश की गई तो तेजी से भागने लगा. उसके बाद उत्पाद अधिकारियों ने उस कंटेनर को जबरन रोका.

कंटनेर से भारी मात्रा में शराब जब्त :मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नेजब इस कंटेनर की तलाशी ली तो ऊपर गत्ते लगे हुए थे और उसके नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाई गई थी. इसकी जब जांच की गई तो इस कंटेनर के अंदर से 278 कार्टन विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं इसके चालक भीम गिरी जो बाड़मेर, राजस्थान का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार :चालक भीम गिरी के अनुसार यह शराब लुधियाना से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. वहीं इस मामले में कंटेनर को जब्त किया गया है और ड्राइवर भीम गिरी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

"होली को लेकर सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है. कंटेनर में गत्ते के नीचे छुपाकर शराब रखा गया था."- रजनीश, उत्पाद अधीक्षक, सारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details