सारण: छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बनसोइ गांव के पास मशरक मलमलिया मुख्य मार्ग पर उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग के दौरान मोबिल टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है. मौके से दो शराब तस्करों की गिरफ्तार की गई है.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, 3 घायल
हरियाणा से लेकर आ रहे थे शराब
दरअसल, मलमलिया मुख्य मार्ग पर उत्पाद विभाग ने चेकिंग के दौरान मोबिल टैंकर से मोबिल की जगह अंग्रेज़ी शराब का जखीरा बरामद किया गया. मौके से दो तस्कर फुरकान अली, मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब धंधेबाज हरियाणा के पलवल से शराब लोडकर कर चले थे और सिवान के गुठनी बॉर्डर से बिहार में घुसे और दरभंगा के लिए जाने के दौरान में सारण जिला के मशरख थाना क्षेत्र के बनसोई में उत्पाद विभाग ने उन्हें दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें:बोले रामसूरत राय- हम शराब नहीं बेचते हैं दूध, तेजस्वी जेल जाकर अपने पिता से लें जानकारी
सैकड़ों कार्टन शराब बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने मोबिल टैंकर को रोका और जाँच के दौरान टैंकर में मोबिल के बदले शराब का सैकड़ों कार्टन बरामद किये गये. गिरफ्तार तस्कर फुरकान अली नरेला के दिल्ली का रहनेवाला है. वहीं गिरफ्तार मुकेश यादव उत्तरप्रदेश के रायबरेली का निवासी है.
ये भी पढ़ें:नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय
उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई
उत्पाद अधीक्षक रजनीश के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार, गणेश चंद्रा, अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, सिपाही संजय चौधरी, रवि कुमार, मयंकेश्वर कुमार सिंह, अरविंद कुमार , दीपक कुमार चौधरी आदि शामिल रहे. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार चौकसी बरती जा रही है. पकड़े गए शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.