सारण(मशरक):बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को देखते हुए शराब माफिया बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण करने में जुटे हैं. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में सारण (Saran) जिले के मशरक थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:सारण में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर पटना में खपाने की थी योजना
पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने मशरख थाना क्षेत्र में मशरख-महम्मदपुर एसएच-90 पर बंगरा बाजार के पास एक कार में लदे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस घटना के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये.
इस घटना के संबंध में उत्पाद विभाग के एसआई कुश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक वैगनआर कार को मशरक थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट बंसोही के पास से पीछा किया गया. जहां पीछा करने के क्रम में शराब के धंधेबाज बंगरा बाजार के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर निकल गये. इसी दौरान पुलिस ने जैसे ही कार को रोका कि कार में सवार तीन शराब माफिया गाड़ी छोड़कर भागने लगे.
पुलिस ने तीनों का पीछा किया लेकिन सभी धंधेबाज भागने में सफल हो गये. इधर पुलिस को कार की तलाशी लेने के दौरान उसमें से 15 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जो कि लगभग 180 लीटर के करीब था. जिसके बाद पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर थाने ले आयी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार