छ्परा: जिले से होकर गुजरने वाली वाराणसी-हाजीपुर-असम राज्य मार्ग 19 पर इन दिनों लॉकडाउन से पूरी तरह से वीरानी पसरी हुई है. सूबे के कई जिलों को जोड़ने वाला यह राज्य मार्ग बीते लगभग एक महीने से सूना है. वहीं इस राज्य मार्ग के किनारे होटल और ढ़ाबा चलाने वाले लोग काफी परेशान है. इस वीरानी के कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिती उत्पन्न हो गयी हैं.
छपरा: लॉकडाउन- 2 में हाईवे पर बसे ढाबों को खोलने की अनुमति, फिर भी वीरान पड़ा है राज्य मार्ग 19
कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण काम-धंधे बंद होने से गरीब एवं मजदूर वर्गों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है.
कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण काम-धंधे बंद होने से गरीब एवं मजदूर वर्गों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. कभी छ्परा से आरा को जोड़ने वाली वीर कुवर सिंह सेतु पर हजारों ट्रकों के काफिले से महाजाम की स्थिति बनी रहती थी. इस राज्य मार्ग के किनारे बसे ढ़ाबों से कई मजदूरों को काम मिलता था. वहीं लॉकडाउन के कारण छाई इस वीरानी से कई गरीब एवं मजदूर परिवारों की रोजी रोटी छिन गई है. वहीं इसके कारण हाईवे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को भी खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बंद पड़े है ढाबे
हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन टू में नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसके अनुसार 20 अप्रैल के बाद हाईवे पर चलने वाले ढाबों को खोलने की छूट दी गई है. लेकिन आवागमन ठीक तरीके से शुरु नही होने से ये ढ़ाबे भी नही खुल पाए हैं.