छपरा:जिले में मानव श्रृंखला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसको लेकर जगह-जगह प्रचार प्रसार के साथ सभी प्रखंडों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के अलावा एनसीसी कैडेट, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही स्कूलों के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे.
725 किमी होगी मानव श्रृंखला की लंबाई
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम पर काफी जोर दिया जा रहा है. क्योंकि यह सीधे-सीधे ग्लोबल वार्मिंग से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछ्ले दो तीन साल से बराबर पड़ रहे सुखे के कारण शहरी क्षेत्र से ज्यादा कई प्रखंड में हैंड पाइप सुख गए. डीएम ने कहा कि इस मानव श्रृंखला की लंबाई 725 किमी होगी. जिले मे बनने वाला मानव श्रृंखला बिहार में तीसरे नम्बर पर होगा, जो अपने आप में एक रिकार्ड है.