छपरा : बिहार के छपरा में सड़क दुर्घटनामें होमगार्ड जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि होमगार्ड का जवान भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रन पार्क के पास सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
ये भी पढ़ें :Road Accident In Saran: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, एक होमगार्ड जवान की मौत, दो घायल
ड्यूटी पर तैनात था होमगार्ड जवान : मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान छपरा शहर के गुदड़ी मोहल्ला निवासी रामाशंकर यादव पिता धर्मनाथ राय के रूप में की गई. उसकी उम्र 53 वर्ष के करीब थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जवान छपरा शहर स्थित डीआईजी आवास पर ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान जवान चाय पीने के लिए डीआईजी आवास से बाहर निकलकर रोड पार कर रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ऑटो चालक ने जवान को टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया.
नाबालिग ऑटो चालकों पर कार्रवाई की मांग : ऑटो की टक्कर लगने से होमगार्ड जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आस पास मौजूद लोगों ने आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. घटना कि सूचना मिलने पर होमगार्ड के जवान के परिजन और बिहार गृह रक्षक वाहिनी स्वयं सेवक संघ छपरा के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं करने से नाबालिग चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इससे असमय लोग काल के गाल में समा रहे हैं.