बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Saran: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, एक होमगार्ड जवान की मौत, दो घायल - Home Guard Jawan Died In Road Accident

छपरा में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत हो गई. घटना गरखा थाना क्षेत्र की है. जहां थाना की पुलिस सुबह में गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गस्ती वाहन में ठोकर मार दी. इस घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जबकि दो अन्य जवान घायल हो गये. जिनका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत
सारण में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत

By

Published : Jul 7, 2023, 12:45 PM IST

छपरा:बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस की गस्ती गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे एक होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य जवान बुरी तरह से घायल हो गए. यह घटना गरखा थाना क्षेत्र के जासो सती पोखरा के पास हुई. होमगार्ड जवान के शव को सदर अस्पताल में रखवाया गया है. वहीं, घायल जवान का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: अनियंत्रित बस की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

ट्रक की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत: बताया जा रहा है कि जिले के गरखा थाना की पुलिस सुबह में गश्ती कर रही थी. वाहन में होमगार्ड के तीन जवान पीछे के साइड में बैठे हुए थे. तभी तेजी से एक अनियंत्रित ट्रक आया और गस्ती गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वाहन में बैठे होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद (56 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य जवान बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया.

दो घायल जवान का चल रहा इलाज: फिलहाल दो घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद थाना की गश्ती वाहन के अन्य लोगों ने उक्त ट्रक ड्राइवर और खलासी को पीछा करके पकड़ लिया. दोनों को पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है. मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों को खबर कर दिया गया है. काफी संख्या में होमगार्ड के जवान छपरा सदर अस्पताल में पहुंचे हुए है. जहां मृतक होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details